मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती के चुनाव लड़ने पर शिवराज ने साध ली चुप्पी, कहा- मैं सामान्य कार्यकर्ता

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने खुद को एक सामान्य कार्यकर्ता बताते हुये एक सवाल को टाल दिया और वहां से निकल गये. उनसे पूछा गया था कि क्या भोपाल से उमा भारती को प्रत्याशी बनाया जाएगा?

शिवराज सिंह, पूर्व सीएम मध्यप्रदेश

By

Published : Apr 13, 2019, 5:14 AM IST

दमोह। पूर्व सीएम शिवराज एक सवाल पर असहज हो गये. उनसे पूछा गया कि भोपाल से उमा भारती को प्रत्याशी बनाया जाएगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो निर्णय करेगी, वो सर्वमान्य होगा. एक दूसरे सवाल पर उन्होंने कहा 'मैं यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करने नहीं बल्कि नामांकन भरवाने आया हूं.'

उमा भारती के चुनाव लड़ने पर शिवराज ने साध ली चुप्पी

पूर्व सीएम शिवराज दमोह पहुंचे थे. जहां वह बीजेपी सांसद और दमोह लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के नामांकन में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाए जाने के सवाल पर शिवराज की चुप्पी पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह ने खुद को एक सामान्य कार्यकर्ता बताते हुये सवाल को टाल दिया और वहां से निकल गये. भोपाल लोकसभा सीट बीजेपी के लिये माथापच्ची की वजह बन चुकी है. इस सीट पर बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ कोई बड़ा चेहरा नहीं ढूंढ़ पा रही है. जबकि दिग्विजय सिंह ने चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details