दमोह। लॉकडाउन के दौरान जहां पुलिस एक तरफ सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है और लॉकडाउन का उललंघन करने वालों पर सख्ती से पेश आ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ एसडीओपी अपने थाना क्षेत्रों में गश्त के दौरान समय निकालकर गरीबों तक राहत पहुंचाती हुई नजर आ रही हैं. एसडीओपी सरिता उपाध्याय, हटा, मड़ियादो, मगरोंन, रजपुरा, रनेह, गैसाबाद थाना इलाकों में गरीबों के लिए राशन बांट रही हैं.
दरअसल वह हर रोज गाड़ी में राशन साथ लेकर चल रही है और गरीब परिवार को आर्थिक सहायता के साथ राशन भी दे रही है.
सरिता उपाध्याय का कहना है, लॉकडाऊन में गरीब वर्ग के लोग मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके सामने खान-पान की समस्या आन पड़ी है, लेकिन इस जंग में उन्हें परेशानी ना हो, इसके लिए उनकी मदद की जा रही है. पूरी फोर्स इस समय फील्ड में है. पुलिस कर्मियों का परिवार घर में अकेला है, लेकिन फिर भी लोगों की सहायता के लिए अपना फर्ज निभा रहे है.
गश्त के दौरान एसडीओपी रनेह गांव में बेसहारा गरीब मजदूर वर्ग के परिवारों से मिलीं. उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें राशन दिया. इसी तरह हटा में फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया.