मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर जश्न, नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - विधानसभा चुनाव

दमोह में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के पार्टी में शामिल होने की खुशी में बैंड बाजे पर नाचकर जश्न मनाया.

Scindia supporters celebrate in Damoh
दिल्ली में ली सिंधिया ने भाजपा मे एंट्री

By

Published : Mar 11, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 9:00 PM IST

दमोह।ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपा में शामिल हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद जहां दिल्ली में कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है. तो दिल्ली के साथ दमोह के लोग भी भाजपा में सिंधिया के आने की खुशियां मना रहे हैं.

दिल्ली में ली सिंधिया ने भाजपा मे एंट्री

सिंधिया राजघराने के एकमात्र कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. वहीं मध्यप्रदेश में भी अब सियासी हलचल और भी तेज होने की संभावनाओं के चलते मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल है. तो वहीं दमोह के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बैंड बाजों की धुन पर नाचते हुए नारेबाजी करते हुए सिंधिया का बीजेपी में स्वागत किया है.

भारतीय जनता पार्टी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने मिलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के भारतीय जनता पार्टी में आने पर खुशी जताई और कहा कि एक अच्छा नेता भारतीय जनता पार्टी में आया है. वो उसका स्वागत करते हैं और सिंधिया के भाजपा में आने के कारण भाजपा को और भी मजबूती मिलेगी. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार भी माना और सिंधिया को भाजपा में आने की शुभकामनाएं भी दी.

Last Updated : Mar 11, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details