दमोह। दमोह उपचुनाव के लिए दमोह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव में कहां गड़बड़ी होती है वहां किसी का ध्यान नहीं जाता. जब व्यक्ति मतदान करने जाता है तो उससे वहां पर एक रजिस्टर में दस्तखत कराए जाते हैं लेकिन जो वीवीपैट पर्ची निकलती है उसकी गिनती रजिस्टर में हुई एंट्री से मिलान करके नहीं की जाती. इससे यह पता नहीं चल पाता कि कितनी कितनी वोटिंग वास्तविक हुई है. पहले से या बाद में जो वोट डाल दिए जाते हैं, तो उनकी एंट्री रजिस्टर में नहीं होती है और यहीं से ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की जाती है. इसीलिए रजिस्टर की एंट्री से वीवीपैट पर्चियों की गिनती की जाना चाहिए.
ऑक्सीजन की कमी, दिन रात भटक रहे अस्पताल संचालक, पूरी नहीं हो रही डिमांड
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Rajya Sabha MP Digvijay Singh) ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) को जिम्मेदार माना है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले साल फरवरी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने, मोदी सरकार से कोरोना महामारी को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया था, तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और मोदी सरकार ने उन्हें हंसी का पात्र बनाते हुए उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया था. भारत में कोरोना चीन से नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स (United States) से आया है. सरकार ने हजारों लोगों को फ्लाइटों से इंडिया में बुलवा लिया और उनसे कोरोना पूरे देश में फैल गया.
आपदा को मोदी ने बनाया 'अपना अवसर'