दमोह।जिले के उप शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों में संचालित किए जा रहे प्राइवेट स्कूल के संचालक इन दिनों बेहद परेशान हैं. कोरोना काल में चार महीने से बंद पड़े स्कूलों की वजह से संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. सरकार ने स्कूल संचलाकों को छात्रों के अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाने का आदेश जारी किया है, लेकिन फीस जमा नहीं होने की वजह से स्कूल संचालक दुविधा के दौर से गुजर रहे हैं. स्कूल संचालकों को अब बिल्डिंग के किराए से लेकर शिक्षकों की सेलरी देने दी चिंता सता रही है.
स्कूल संचालकों के आगे आर्थिक संकट
प्राइवेट स्कूल संचलाकों को कहना है कि शिक्षकों का वेतन, बिल्डिंग का किराया, बिजली का बिल और स्कूल को मेंटेन करने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं क्योंकि छात्रों से फीस आ नहीं रही है तो ऐसे में आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कोरोना काल में चार महीने से स्कूल बंद पड़े हैं, नए छात्र स्कूल में एडमिशन नहीं ले रहे और पुराने छात्रों से फीस के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं तो ऐसे में कैसे आर्थिक बोझ कम किया जाए. स्कूल संचालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि स्कूल को चला सकें और शिक्षकों को वेतन दिया जा सके.
शिक्षकों को वेतन की चिंता