मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस का सम्मान, कहा- योद्धा की तरह काम कर रहे पुलिसकर्मी - बीजेपी कार्यकर्ता दमोह

दमोह में बीजेपी का कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों का सम्मान किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिसकर्मी इस वक्त योद्धा की तरह काम कर रहे हैं. जिनका सम्मान करना हमारा फर्ज है.

damoh news
पुलिसकर्मियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

By

Published : Apr 13, 2020, 4:50 PM IST

दमोह। शहर में लगातार डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा जिस तरह से पुलिस इस वक्त लगातार काम करके आम लोगों के बचाने में जुटी है. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम पुलिस के इस अभियान में उनका साथ दें.

पुलिसकर्मियों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान

बीजेपी कार्यालय के सामने कीर्ति स्तंभ चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात कोतवाली थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों का जिला बीजेपी के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और सम्मान पत्र देकर अभिवादन किया. बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना कि वह पुलिस इस वक्त योद्धा के रूप में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार दिन-रात काम कर रही है. इसलिए इनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.

वहीं पुलिस अधिकारी भी सम्मान से खुश नजर आए. उनका कहना था कि यह सम्मान निश्चित ही अच्छी बात है. हम पूरी जिम्मेदारी से अपनी डयूटी करने में जुटे हैं. ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि दमोह जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. जिले में न कोई आ रहा है और न कोई जा रहा है. पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details