दमोह। जिले में पुलिस ने 1 माह पुराने अंधे हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला के हत्या के मामले में उसके ही दामाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उसे जेल भेजा जाएगा.
पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, दामाद निकला सास का हत्यारा
दमोह में सास की हत्या करने वाले दामाद को पुलिस ने जांच के आधार पर गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बता दें की एक माह पहले जिले के कोतवाली थाने के अंतर्गत खजरी मोहल्ले में रहने वाली गंगाबाई की लाश मिली थी. घटना के समय गंगाबाई की बहु और बेटा घर पर नहीं थे. वही इन्हीं की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की थी. वही जांच के दौरान पता चला की महिला गंगाबाई का सौतेला दामाद बलदेव सिंह उस रात को घर आया था. इसी आधार पर पुलिस ने जब बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया, तो पता चला की उसने उस रात गंगाबाई से पैसे की मांग की थी और पैसा नहीं देने पर जमीन अपने नाम कर देने का प्रयास किया था. जिसके बाद बलदेव सिंह ने अपनी सौतेली सास गंगाबाई की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया था.
पुलिस ने तफ्तीश के आधार पर इस पूरे मामले का खुलासा किया और उसके बाद नोहटा थाना के ठेंगा पट्टी गांव से बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में टीम के रूप में काम करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा भी की है.