मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के ठिकाने पर पुलिस का छापा, 55 लीटर देसी शराब जब्त, आरोपी फरार

दमोह में शराब की तस्करी कर रहे अज्ञात आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान आरोपी की कार से करीब 55 लीटर देसी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है.

Police caught 55 liters of illegal liquor in damoh
55 लीटर देसी शराब पुलिस ने पकड़ी

By

Published : Jun 3, 2021, 6:35 AM IST

दमोह।पुलिस अधीक्षक डी.आर तेनिवार के निर्देश में जिले में अवैध शराब पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है. पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है. इस बीच जबेरा में नवागत थाना प्रभारी इंद्रा सिंह की तरफ से भी कई जगह कार्रवाई की गई. इस दौरान करीब 55 लीटर देसी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है. मामले में जबेरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला भी दर्ज कर लिया है.

दरअसल मुखबिर की सूचना पर 100-डायल पर तैनात आरक्षक प्रशांत तिवारी को अवैध शराब की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा था कि एक काले रंग की तेज रफ्तार कार में अवैध सामान रखा हुआ है. उक्त जानकारी एएसआई गोस्वामी सहित थाना प्रभारी इंद्रा सिंह को दी गई. थाना प्रभारी ने एएसआई सत्यनारायण गोस्वामी को पुलिस बल के साथ वाहन का पीछा कर रोकने के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी और डायल-100 ने काले रंग की तेज रफ्तार कार का पीछा किया.

इस दौरान ग्राम चंडी चोपरा के पास सिमरी जालम सड़क पर अचानक कार का टायर फट गया. जिसके बाद आरोपी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. हालांकि गाड़ी में रखी शराब पुलिस ने पकड़ ली. पुलिस को करीब 55 लीटर देसी शराब मिली है. जिसकी कीमत लगभग 35 हजार बताई जा रही है. मामले में जबेरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है.

अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, मौके से 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी इन्द्रा सिंह, एएसआई सत्यनारायण गोस्वामी, आरक्षक राजकुमार रोहित, प्रशांत तिवारी, रघुराज सिंह, प्रमोद बेन, सैनिक भोपाल, नगर रक्षा समिति सदस्य दीपेश मेहरा और हंड्रेड डायल चालक महेंद्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details