मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिश्तेदारों के यहां गए व्यक्ति की संदिग्ध मौत, गुस्साए परिजनों ने किया SP ऑफिस का घेराव

जुझार गांव में रहने वाले एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया.

रिश्तेदारों के यहां गए व्यक्ति की संदिग्ध मौत

By

Published : Apr 24, 2019, 12:52 PM IST

दमोह| जिले के जुझार गांव में रहने वाले शख्स भगवान दास की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया. दरअसल मृतक अपने रिश्तेदारों के यहां गया था. इस दौरान उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मौत के बाद व्यक्ति की लाश को रिश्तेदारों ने दमोह उसके घर वापस भेज दिया. इससे गुस्साए परिजनों ने लाश को ऑटो में रखकर एसपी ऑफिस का घेराव किया है.

रिश्तेदारों के यहां गए व्यक्ति की संदिग्ध मौत

बताया जा रहा है कि मृतक भगवान दास पटेल सागर जिले के सेमरा गांव में अपनी मौसी के यहां गया था. वहां भगवान दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. भगवान दास की मौत हो जाने के बाद रिश्तेदारों ने परिजनों को फोन लगाकर उसकी लाश ले जाने की बात कही. जब भगवान दास का बेटा वहां पहुंचा, तो अपने पिता की मौत को लेकर उसे संदेह हुआ. इसके बाद उसने इसकी जानकारी बाकी परिजनों को दी. गुस्साए परिजनों ने लाश को ऑटो में रखकर एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया. उन्होंने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप भी लगाया. एडिशनल एसपी ने इन लोगों की बात सुनकर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. जिसके बाद परिजन लाश को वापस गांव लेकर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details