मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: दमोह में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 2 और मरीजों की हुई मौत - एमपी में कोरोना संक्रमित मरीज

दमोह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरूवार को जिले में कोरोना से संक्रमित 7 नए मरीज मिले हैं. वहीं दो मरीजों की मौत भी हो गई है.

new Corona positives found in Damoh
कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 14, 2020, 1:12 AM IST

दमोह। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरूवार को 7 पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मौत का आंकड़ा बढ़कर 9 पर पहुंच गया है.

नए मरीजों में बांसा से 1, एसपीएम नगर दमोह से 1, आजाद वार्ड हटा से 2, पठानी मुहल्ला फुटेरा वार्ड नंबर 5 से 1 मरीज, जटा शंकर दमोह से 1, सासा पीएस स्टेशन पथरिया से 1 मरीज हैं. इन सभी मरीजों को इलजा के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को जांच की जा रही है, साथ ही आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.

बता दे कि मध्यप्रदेश में गुरूवार को 1014 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 42,618 हो गई है. गुरूवार को कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1065 हो गया है. 596 संक्रमित मरीज गुरूवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 31,835 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9718 मरीज एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details