दमोह। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते बसों के पहिए थमे हुए थे. जिले के जबेरा तहसील के बस स्टैंड की हालत लॉकडाउन में सफाई ना होने के चलते खराब हो गई है. जहां यात्री प्रतीक्षालय में नाली का पानी और कीचड़ भरा हुआ था. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने बस स्टैंड और प्रतीक्षालय की सफाई कराई.
दमोहः बीजेपी ने बस स्टैंड पर चलाया सफाई अभियान - सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन
दमोह जिले के जबेरा बस स्टैंड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने साफ-सफाई की. वही सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने प्रतीक्षालय की सफाई करने के साथ ही पुलिस सहायता केंद्र को फिर शुरू करने की मांग की है.
सांसद ने बस स्टैंड पर चलाया सफाई अभियान
सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन ने बताया कि शहीद भगतसिंह की जन्म जयंती के अवसर पर बस स्टैंड पर यह स्वच्छता अभियान चलाया गया है. ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े. सांसद ने प्रशासन से यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए पुलिस सहायता केंद्र में पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाने की मांग की है.