दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मतदान कराने गए निर्वाचन अधिकारी को सांप ने काट लिया. मामला बटियागढ़ जनपद क्षेत्र का है. अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायती राज के तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात था. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे मतदान केंद्र में अधिकारी को सांप ने डस लिया. जहरीले सांप के डसने के कारण अधिकारी की हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों ने किया वाहन का इंतजाम:बटियागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत गूगरा कला के मतदान केंद्र क्रमांक 133 में मतदान दल के सभी अधिकारी और कर्मचारी वहीं कमरे में सो रहे थे. तभी मतदान अधिकारी अशोक झारिया पर सांप ने अटैक कर दिया. वह तुरंत उठे और अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. रात के समय कोई साधन न होने के चलते ग्रामीणों ने निजी वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि 'पीड़ित का उपचार चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है'.