मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Panchyat Chunav: मतदान के बीच चिंताजनक खबर! निर्वाचन अधिकारी को सांप ने डसा, अस्पताल में इलाज जारी

दमोह जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है. इसी बीच एक दु:खद खबर आई है. बटियागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत गूगरा कला में एक मतदान अधिकारी को सांप ने डस लिया. ग्रामीणों ने वाहन का इंतजाम करके उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. (MP Panchayat Election 2022) (Election Officer bitten by snake in Damoh)

Election Officer bitten by snake in Damoh
दमोह में निर्वाचन अधिकारी को सांप ने काटा

By

Published : Jul 8, 2022, 11:56 AM IST

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में मतदान कराने गए निर्वाचन अधिकारी को सांप ने काट लिया. मामला बटियागढ़ जनपद क्षेत्र का है. अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायती राज के तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात था. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे मतदान केंद्र में अधिकारी को सांप ने डस लिया. जहरीले सांप के डसने के कारण अधिकारी की हालत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों ने किया वाहन का इंतजाम:बटियागढ़ जनपद के ग्राम पंचायत गूगरा कला के मतदान केंद्र क्रमांक 133 में मतदान दल के सभी अधिकारी और कर्मचारी वहीं कमरे में सो रहे थे. तभी मतदान अधिकारी अशोक झारिया पर सांप ने अटैक कर दिया. वह तुरंत उठे और अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. रात के समय कोई साधन न होने के चलते ग्रामीणों ने निजी वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि 'पीड़ित का उपचार चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर है'.

Many Snakes in Home : घर के अंदर सांपों का घर! एक सप्ताह में निकले 22 से अधिक सांप, दहशत में रहवासी

स्कूल में पदस्थ हैं अधिकारी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम एवं तीसरे चरण में दमोह जिले के बटियागढ़, पटेरा एवं तेंदूखेड़ा जनपद क्षेत्र में आज शुक्रवार को मतदान हो रहा है. गुरुवार सुबह ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान अधिकारियों की टीम को रवाना कर दिया गया था. सांप का शिकार होने वाले अधिकारी अशोक झारिया जबेरा तहसील की शासकीय प्राथमिक शाला सुरई में पदस्थ हैं.
(MP Panchayat Election 2022) (Election Officer bitten by snake in Damoh)

ABOUT THE AUTHOR

...view details