दमोह। दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया-पालर के समीप हटा मार्ग पर मवेशी के बीच में आ जाने के कारण एक बस और मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत हो जाने पर ट्रैक्टर ट्राली में सवार करीब 30 से 35 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना में घायल एक बच्ची आरुषि पुत्री शिवलाल चौधरी उम्र 5 वर्ष सोनमऊ खुर्द रैपुरा, पन्ना की मौत हो गई. इसके अलावा घटना में घायल एक भैंस की भी घटनास्थल पर मौत हो गई.
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया :घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती किया गया है. इसमें कई बच्चे शामिल हैं. उनको भी गंभीर चोटें आई हैं. जैसे ही जिला अस्पताल में घायल पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई.