दमोह।बसपा की चर्चित विधायक रामबाई के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक गांव में रपटा बह गया. जब प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली तो ग्रामीण एकजुट हुए और श्रमदान कर नया रपटा तैयार कर लिया. दरअसल, लगातार भारी बारिश के कारण पथरिया विधानसभा क्षेत्र के चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाला रपटा बह गया. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया गया. एक के बाद एक कई शिकायतें दर्ज कराई गईं, लेकिन रपटा की मरम्मत नहीं की गई.
जब किसी ने नहीं सुनी तो किया श्रमदान :इसके बाद परेशानियों से आजिज आए ग्रामीणों ने खुद ही रपटा बनाने का फैसला किया. उन्होंने जन सहयोग से एक नया रपटा तैयार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि चैनपुरा और निबोरा गांव को जोड़ने वाले इस रपटा के कारण कई ग्रामों जैसे मड़िया, चैनपुरा, त्रिमुड़ा, पिपरिया के लोगों का आवागमन होता है. रपटा न होने से करीब 10 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पिछले महीने बाढ़ में रपटा बह गया था. ठेकेदार को सूचना दी गई लेकिन उसने कोई मरम्मत नहीं की.