दमोह। जिले के हटा पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर संचालित एक कियोस्क सेंटर पर अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. वहीं चोरी की यह वारदात सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. कियोस्क संचालक की शिकायत पर हटा टीआई ने एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वाड के साथ घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है.
दमोह: हटा के कियोस्क सेंटर में हुई लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात - दमोह
दमोह के हटा तहसील में कियोस्क सेंटर पर अज्ञात चोर ने तिजोरी को तोड़ लगभग 3 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया. वहीं चोरी की यह वारदात सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
जानकारी के अनुसार राय चौराहा वाले मार्ग पर स्टेट बैंक हटा द्वारा संचालित कियोस्क सेंटर पर सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर तिजोरी को तोड़ लगभग 3 लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया. वहीं चोरी की घटना को अंजाम देते वक्त कियोस्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह चोर कैद हो गया जिसे स्पष्ट तौर पर चोरी करते हुए देखा जा रहा है. वहीं चोर शटर को तोड़ते वक्त हथौड़ी एवं पेचकश भी सबूत के तौर पर अंदर छोड़ गया.
मंगलवार सुबह जैसे ही संचालक नीरज चौरसिया सेंटर खोलने पहुंचे तो शटर की ताले टूटे हुए पड़े थे और कैश काउंटर की तिजोरी भी टूटी हुई पड़ी थी. जिसके बाद तत्काल ही उसने पुलिस को इसकी शिकायत की. शिकायत पर तुरंत ही हटा टीआई धर्मेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. फिलहाल हटा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर चोर की तलाश शुरू कर दी है.