दमोह। पथरिया की दबंग विधायक रामबाई सिंह इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र चकेरी मेला का आयोजन करा रही हैं. सुनार और बेबस नदी के संगम पर होने वाले इस मेले में विधायक खुद भी मेले का आनंद उठाते हुई नजर आईं. हजारों की संख्या में हर दिन पहुंचने वाले लोग, जहां मेले का आनंद उठा रहे हैं. वहीं विधायक ने भी अपने साथियों के साथ इस मेले में आनंद उठाया.
दबंग विधायक रामबाई का अलग अंदाज पथरिया विधानसभा में आने वाले चकेरी मेले में संक्रांति के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग आकर मेले का आनंद उठाते हैं. इस बार प्रदेश की दबंग विधायक के नाम से पहचानी जाने वाली रामबाई सिंह ने इस मेले को भव्यता के साथ शुभारंभ कराया है. यही कारण है कि ये मेला पहले की तरह ना दिखाई देकर अब अपने भव्य रूप में नजर आ रहा है.
रामबाई सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस मेले में आमंत्रित किया था, लेकिन विदेश में होने के कारण मुख्यमंत्री यहां नहीं पहुंच सके. वहीं रामबाई सिंह पूरे दिन इस मेले में घूमकर, जहां खुद मेले का आनंद उठा रही हैं. वहीं खरीदारी करते हुए भी नजर आ रही हैं. सोमवार को विधायक जहां जंपिंग पैड पर उछलते हुए नजर आईं. वहीं झूलों का आनंद लेते हुए भी विधायक के वीडियो सामने आए हैं. इसके साथ ही विधायक कई दुकानों पर जाकर खरीदारी करती भी दिखाई दीं. कुल मिलाकर बुंदेली परंपरा को प्रदर्शित करते इन मेलों में स्थानीय विधायक की मौजूदगी निश्चित ही उनके विधानसभा के लोगों के लिए नया अनुभव तो जरूर ही कहा जा सकता है.
रामबाई सिंह ने इस मेले के दौरान नदी किनारे स्थित भगवान शिव के मंदिर में पहुंचकर पूजन भी किया और सीएम कमलनाथ को अंतिम समय तक सीएम बने रहने की कामना भी की. रामबाई सिंह ने कहा कि वो चाहती हैं कि कमलनाथ इस प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहें और वो उनके साथ विधायक रहें.