दमोह। पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद अब पथरिया से विधायक रामबाई सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारिफ की है. रामबाई सिंह के मुताबिक कमलनाथ जैसा सीएम पूरे वर्ल्ड में नहीं है. रामबाई का कहना है कि कमलनाथ के पास बहुत दौलत है और उनका मकसद सिर्फ जनता की सेवा करना है.
विधायक रामबाई सिंह ने बांधे CM कमलनाथ के तारीफों के पुल, बताया वर्ल्ड का बेस्ट सीएम - दमोह न्यूज
दमोह के पथरिया से विधायक रामबाई सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारिफ की है.रामबाई सिंह के मुताबिक कमलनाथ जैसा सीएम पूरे वर्ल्ड में नहीं है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ को विश्व का सर्वश्रेष्ठ सीएम बताते हुए उन्हें सबसे अच्छा राजनेता बताया है. विधायक रामबाई सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पथरिया के चकेरी में चल रहे मेले में मंच से भाषण दे रही थी. दरअसल इस मेले के उद्घाटन में सीएम कमलनाथ को आना था. लेकिन यात्रा पर होने की वजह से सीएम यहां नहीं पहुंच पाए. ये बात रामबाई जनता को बता रही थी. रामबाई ने सीएम की गैर मौजूदगी में उनकी तारीफ की.
अब रामबाई सिंह के कमलनाथ की तारीफ किए जाने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून का समर्थन और पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने दमोह के पथरिया से विधायक रामबाई सिह को पार्टी से निलंबित कर दिया था.