मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र पर धांधली देख भड़कीं दबंग विधायक रामबाई, जमकर सुनाई खरी- खोटी - damoh news

विधायक रामबाई ने पथरिया मंडी पहुंचकर चना खरीदी में हो रही धांधली को उजागर किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारियों को जमकर खरी- खोटी सुनाई.

MLA Rambai singh get angry
विधायक रामबाई ने मंडी कर्मचारी को फटकारा

By

Published : Jun 4, 2020, 11:08 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 11:40 PM IST

दमोह। अपने तीखे तेवरों के चलते अक्सर खबरों में रहने वालीं विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने किसानों के हक के लिए आवाज उठाई है. रामबाई को जब जानकारी लगी की पथरिया मंडी में चना खरीदी में धांधली हो रही है, तो वे मामले की छानबीन करने खुद पहुंच गईं. जिसके बाद मंडी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. चना खरीदी को लेकर लगातार खबरें आ रहीं थी कि, मंडी कर्मचारी किसानों से तुलाई के लिए कमीशन की मांग करते हैं. बोरियों की तुलाई से लेकर सिलाई तक सबका कमीशन फिक्स है.

विधायक रामबाई ने मंडी कर्मचारी को फटकारा

विधायक रामबाई को इस बारे में जानकारी लगी, तो वे खुद इस बात की तस्दीक करने मंडी पहुंच गईं और मंडी कर्मचारियों से सामने चना की बोरी तौलने को कहा. जिसके बाद सबसे होश उड़ गए. चने की बोरी में तौल से करीब 5 किलो अनाज कम था. इस बात मंडी कर्मचारियों ने सफाई देने लगे. जिस पर विधायक भड़क गईं और उन्होंने मंडी कर्मचारियों को खरी- खोटी सुना दी.

विधायक का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ, उन्होंने तुरंत कलेक्टर को मामले के बारे में जानकारी दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कृषि मंत्री कमल पटेल को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. कृषि मंत्री ने भी जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details