दमोह।पथरिया विधानसभा की विधायक राम बाई सिंह परिहार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भोपाल में कराया था, जिसकी रिपोर्ट मिलते ही उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने बीते कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपना ख्याल रखने अपील की है.
विधायक रामबाई कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा - रामबाई सिंह
पथरिया विधायक रामबाई सिंह ने 8 सितंबर को बंसल हॉस्पिटल भोपाल में अपना कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की जानकारी लगते ही उन्होंने अपने आप को होम आइसोलेट किया है और उनके संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट कराने की अपील की है.
विधायक रामबाई सिंह
साथ ही विधायक रामबाई सिंह ने अपने बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों के हित में शीघ्र ही निर्णय लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जल्द से जल्द किसानों की फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनको अपनी चिंता नहीं है, लेकिन किसान भाइयों को उनका हक मिलना चाहिए.