दमोह। भारतीय पर्यटन विकास निगम ने जिला अस्पताल के लिए अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस भेंट की है, जिसका शुभारंभ केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया.
केंद्रीय मंत्री ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का किया शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय पर्यटन विकास निगम की तरफ से भेंट की गई लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का शुभारंभ किया.
मंत्री ने एंबुलेंस की चाबी सौंपते हुए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये एंबुलेंस निश्चित ही दमोह से आसपास के अस्पतालों में जाने वाले आवश्यक मरीजों के काम आएगी. इससे मरीजों को जहां सुविधा होगी, वहीं हर प्रकार के मरीज इस एंबुलेंस का प्रयोग कर सकें, ऐसा सिस्टम भी बनाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान जिला अस्पताल के मॉडिफिकेशन के लिए अपने विभाग की तरफ से और भी काम कराए जाने की बात कही, साथ ही कुछ मशीनरी भेज कर दमोह के मरीजों को सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन भी दिया.