मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन लॉकडाउन के चलते मंदिरों में लगे रहे ताले

लॉक डाउन के चलते दमोह में चैत्र नवरात्रि का पर्व होने के बावजूद मंदिर बंद रहे, जिस वजह से लोग मंदिर नहीं जा सके.

Locks in temples due to lock down
लॉक डाउन के चलते मंदिरों में पड़े रहे ताले

By

Published : Mar 25, 2020, 1:31 PM IST

दमोह। जिले के सबसे प्रसिद्ध बड़ी देवी मंदिर परिसर में लॉक डाउन का खासा असर देखने को मिल रहा है. चैत्र नवरात्रि का पर्व होने के बावजूद लोग मंदिर में नहीं आ रहे हैं.

लॉक डाउन के चलते मंदिरों में पड़े रहे ताले

दमोह जिले के प्रसिद्ध बड़ी देवी मंदिर परिसर में कमेटी ने तालाबंदी कर दी है. प्रशासन के निर्देश के बाद चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यहां पर कोई भी भक्त नजर नहीं आया. वहीं मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी ने माता रानी का मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया, लेकिन माता रानी का श्रृंगार नहीं किया गया है.

नवरात्रि के पहले दिन बिना श्रृंगार के ही माता रानी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया. इसके बाद पट बंद कर दिए गए, लेकिन यहां पर आम भक्त नहीं पहुंच सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है, इस लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही चैत्र नवरात्रि पर्व के पहले दिन मंदिरों में भक्तों नहीं पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details