मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना, 'MP में बीमार शिशु पैदा हुआ है, जिसकी कोई उम्र नहीं है'

अल्प प्रवास पर दमोह के हटा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हमला बोलते हुए कांग्रेस को बीमार शिशु और दिव्यांग की संज्ञा दे दी.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

By

Published : Apr 19, 2019, 10:24 AM IST

दमोह। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव अल्प प्रवास पर दमोह के हटा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. गोपाल भार्गव ने बुंदेलखंड की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया. साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. गोपाल भार्गव का कहना है कि प्रदेश में एक बीमार शिशु पैदा हुआ है, जिसकी कोई उम्र नहीं है.


नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि दिव्यांगता वाली सरकार का कोई भविष्य नहीं. आप स्वयं समझदार हैं. साथ ही कांग्रेस सरकार के समय पर चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण से तुलना करने के बाद इशारों ही इशारों में बड़े परिवर्तन की बात भी उन्होंने कही.

गोपाल भार्गव ने साधा प्रदेश सरकार पर निशाना


बता दें कि गोपाल भार्गव गुरुवार को पन्ना से वापस लौट रहे थे. उसी दौरान अल्प प्रवास पर वे हटा पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं से उन्होंने चर्चा की. साथ ही चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश भी दिए. गोपाल भार्गव ने बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीट दमोह, सागर, टीकमगढ़, और खजुराहो में बीजेपी की जीत का दावा किया. भार्गव का कहना है कि सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details