दमोह।जिले के हटा थाना क्षेत्र से एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला ने मकान मालिक के लड़के पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मकान मालिक ने उसे अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने विरोध किया तो मकान मालिक और उसके परिजनों ने मिलकर महिला के साथ मारपीट भी की है, लेकिन पुलिस ने मामले में महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
मकान मालिक ने की महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप - पुलिस ने दर्ज नहीं की शिकायत
दमोह के हटा में एक महिला ने पुलिस पर छेड़छाड़ मकान मालिक पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं करने आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि मकान मालिक के लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. लेकिन जब वह रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंची तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी. जबकि पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. पढ़िए पूरी खबर...
बताया जा रहा है कि महिला हटा के सुभाष नगर वार्ड की रहने वाली है. महिला का पति मजदूरी करने बाहर गया था, जबकि वह घर में अकेले साफ-सफाई कर रही थी. तभी उसे अकेला पाकर मकान मालिक के लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जब उसने शोर मचाना शुरु किया तो आरोपी मौके से वह मौके से भाग निकला. महिला ने जब पूरी घटना मकान मालिक को बताई तो मकान मालिक ने उसके साथ मारपीट की.
महिला का कहना है कि जब वह मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गयी. जबकि एडशिनल एसपी शिवकुमार सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अगर इस तरह की कोई घटना पाई जाती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.