मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्नलिस्टस यूनियन ने कलेक्टर को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग

मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

जर्नलिस्टस यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 25, 2019, 10:05 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन पिछले कई सालों से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग कर रहा है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार यूनियन की दमोह इकाई ने कमलनाथ सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा कानून के साथ-साथ पत्रकारों को मिलने वाली सम्मान निधि के विषय में भी मांग रखी गई.

जर्नलिस्टस यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
यूनियन ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश के बाद सीएम कमलनाथ के नाम यह मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा गया है, जिसमें शीघ्र कार्रवाई का निवेदन भी किया गया है. इस मांग पत्र में पत्रकारों को मिलने वाली सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदु सम्मिलित किए गए.

इसमें साप्ताहिक अखबार के साथ वेब चैनल चलाने वाले समूहों को भी समान रूप से विज्ञापन दिए जाने की मांग दोहराई गई. बता दें कि कांग्रेस सरकार द्वारा समाचार पत्रों और टीवी चैनलों को दिए जाने वाले विज्ञापन में कटौती किए जाने के चलते पत्रकारों के सामने समस्याएं आने लगी हैं, जिसके चलते यूनियन के बैनर तले सभी पत्रकारों की मांगों को सामने रखते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details