मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिल्लर लेकर गए बिजली उपभोक्ता का बिल लेने से विभाग का इनकार, कनेक्शन भी काटा - बिजली का कनेक्शन

दमोह में एक शासकीय विभाग द्वारा बिजली का बिल भरने के लिए जब चिल्लर दी गई तो विभाग के अधिकारियों ने बिजली का बिल भरने से मना कर दिया और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया.

government-department-refused-to-receive-bills-from-consumer
चिल्लर लेकर बिजली बिल भरने गए उपभोक्ता को कर्मचारियों ने किया इनकार

By

Published : Dec 30, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:59 PM IST

दमोह। शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के चिल्लर लेने से मना किए जाने का एक और मामला सामने आया है. जिसमें एक उपभोक्ता द्वारा जब बिजली का बिल भरने के लिए चिल्लर दी गई, तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली बिल भरने से इनकार कर दिया जिसके बाद उपभोक्ता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

चिल्लर लेकर बिजली बिल भरने गए उपभोक्ता को कर्मचारियों ने किया इनकार

बाजार में बड़ी मात्रा में चिल्लर और उसकी एवज में खरीदी जाने वाली वस्तुओं के लिए दुकानदारों द्वारा चिल्लर लेने से तो मना किए जाने के मामले लगातार सामने आते हैं. लेकिन एक शासकीय विभाग द्वारा बिजली का बिल भरने के लिए जब चिल्लर दी गई तो विभाग के अधिकारियों ने बिजली का बिल भरने से मना कर दिया और बिजली का कनेक्शन भी काट दिया.

दरअसल जिले के कीर्ति स्तंभ चौराहे के पास दुकान का संचालन करने वाले प्रियदर्शन बिजली का बिल भरने के लिए जब चिल्लर लेकर बिजली का बकाया चुकता करने गए तो अधिकारियों ने उसे चलता कर दिया. इतना ही नहीं बिजली का बिल जमा ना होने के कारण इस उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जिसके बाद पीड़ित उपभोक्ता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.

बीते महीनों में जब चिल्लर की समस्या बनी तो शासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि जो कोई भी चिल्लर लेने से मना करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अब शासकीय विभाग के कर्मचारी ही चिल्लर लेने से मना कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details