मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच जमकर हो रही अवैध शराब की तस्करी, 13 पेटी शराब जब्त - 13पेटियां जब्त

दमोह पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए शराब की 13 पेटियां जब्त की हैं, और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. धडल्ले

Illegal liquor smuggling in lockdown, 13 cases of liquor seized
लॉकडाउन में धड्डले से हो रही अवैध शराब की तस्करी, 13 पेटी शराब जब्त

By

Published : Apr 11, 2020, 6:01 PM IST

दमोह। जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन है, ऐसे में प्रदेश सरकार ने शराब की बिक्री में रोक लगा दी है. दमोह में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद हैं. जिसके बाद शराबियों को अवैध रुप से शराब उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय हैं, वहीं पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए शराब जब्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

कोरोना संक्रमण के चलते शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बावाजूद इसके जिले की सीमाओं से लगे इलाकों से अवैध शराब के व्यापारियों को शराब मुहैया कराई जा रही है, दमोह जिले के हिंडोरिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुम्हारी में रहने वाले इम्तियाज गद्दीदार द्वारा अवैध शराब मुहैया कराकर आदिवासी के घर पर रखी गई है. जिसे पटेरा हिंडोरिया क्षेत्र में बेची जा रही है.

मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 13 पेटी अवैध शराब जब्त की है. साथ ही आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details