मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुझे राहुल के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं: जयंत मलैया

दमोह में उपचुनाव हारने के बाद लगाए गए राहुल लोधी के आरोपों पर पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पलटवार किया है. मलैया ने कहा कि दो-तीन महीने पहले पार्टी में आए लोग मुझे सर्टिफिकेट न दें.

I do not need Rahul's certificate: Jayant Malaiya
मुझे राहुल के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं: जयंत मलैया

By

Published : May 3, 2021, 3:31 PM IST

Updated : May 3, 2021, 4:31 PM IST

दमोह। उपचुनाव में हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के आरोपों पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मलैया ने कहा कि मुझे राहुल लोधी के किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैं अपनी बात पार्टी फोरम में रखूंगा. बता दें कि चुनाव हारने के बाद बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी ने जयंत मलैया और उनके परिवार पर हार की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

मुझे राहुल के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं: जयंत मलैया

दो महीने पहले आए लोग सर्टिफिकेट दे रहें

राहुल लोधी के बयान पर पलटवार करते हुए जयंत मलैया ने कहा कि जो व्यक्ति दो-तीन महीने पहले पार्टी में आया है उससे मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. मैंने क्या किया और मुझे क्या करना है उसका सर्टिफिकेट मुझे नहीं चाहिए. मलैया ने कहा कि मुझे और मेरे बेटे सिद्धार्थ को पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी उसका निर्वहन हमने पूरी तरह से किया है. जनता पहले ही अपना मन बना चुकी थी कि किसे वोट देना है.

शहर के ज्यादातर वार्डों में कांग्रेस जीती

मलैया ने स्वीकार किया कि उनके वार्ड में पार्टी हारी है. मलैया ने कहा कि हां ये बात सच है कि मेरे वार्ड में पार्टी हारी है लेकिन शहर में कुछ ही वार्ड हैं जहां बीजेपी जीती है इसके अलावा सभी वार्डों में कांग्रेस ही जीती है. मलैया ने कहा कि जहां सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सभाएं हुई वहां भी पार्टी हार गई. मलैया ने कहा कि हम सिर्फ जनता से अपील कर सकते हैं जबरन ईवीएम का बटन नहीं दबवा सकते. मलैया ने कहा कि गांवों में भी कुछ गांवों को छोड़कर सभी गांवों में कांग्रेस ही जीती है.

मलैया परिवार ने मुझे हरवाया : राहुल सिंह लोधी

नब्ज नहीं पहचान पाए राहुल लोधी

जयंत मलैया ने कहा कि जनता की नब्ज समझने में पार्टी ने चूक कर दी, इसी कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. इशारों-इशारों में शायद मलैया ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि टिकट उनके बेटे को दिया जाना था. इसके अलावा मलैया ने कहा कि सभी बातें सार्वजनिक तरीके से नहीं बोली जा सकती है. मैं अपनी बात पार्टी फोरम में रखूंगा.

Last Updated : May 3, 2021, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details