मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाहीः सरकारी गेहूं से ओवर लोडेड ट्रक नदी में गिरा

दमोह जिले की पथरिया तहसील के खोजाखेरी गांव में सरकारी गेहूं से ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया.

government-wheat-loaded-truck-fell-into-the-river-in-patharia-damoh
हादस का शिकार हुआ ट्रक

By

Published : May 11, 2020, 7:58 PM IST

दमोह।जिले की पथरिया तहसील में सरकारी गेहूं से ओवर लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर कोपरा नदी के पुल से नीचे गिर गया. ट्रक में करीब 30 टन गेहूं लोड था. घटना रविवार देर रात दमोह पथरिया रोड पर स्थित खोजाखेरी गांव की है. ट्रक सूखा उपार्जन केंद्र से गेहूं लोड करके वेयर के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रक में क्षमता से ज्यादा गेहूं लोड था.

हादस का शिकार हुआ ट्रक

बताया जा रहा है कि ट्रक की क्षमता करीब 18 से 20 टन की थी, लेकिन उसमें करीब 30 टन गेहूं लदा था. वहीं जिम्मेदारों को बेखबरी का आलम ये था कि उन्हें घटना की जानकारी 12 घंटे बाद लगी. जिस पर अब अधिकारी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

नागरिक आपूर्ति अधिकारी एके द्विवेदी ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं. ट्रक ओवर लोड होने की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब हिसाब किया जाएगा तो परिवहनकर्ता को पेनॉल्टी भरनी पड़ेगी और उनका पेमेंट काटा जाएगा. बता दें जिले में गेहूं खरीदी के लिए 79 केन्द्र बनाए गए हैं. अभी तक करीब 10 लाख 75 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details