मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह के चार डॉक्टरों ने अस्पताल को ही बनाया अपना 'आशियाना', 24 घंटे देंगे सेवाएं - डॉक्टर ममता तिमोरी सिविल सर्जन

दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ 4 डॉक्टर जो कोविड-19 टीम के सदस्य भी हैं. उन्होंने अपना स्थाई निवास भी अस्पताल ही बना लिया है. कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखने के लिए यह टीम तैयार की गई है.

Four doctors
दमोह जिला अस्पताल

By

Published : Apr 9, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:15 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ 4 डॉक्टर जो कोविड-19 टीम के सदस्य भी हैं. उन्होंने अपना स्थाई निवास भी अस्पताल ही बना लिया है. कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखने के लिए यह टीम तैयार की गई है और इस टीम के हर सदस्य ने घर छोड़कर अस्पताल को ही अपना आशियाना बना लिया है. चार डॉक्टरों में एक महिला डॉक्टर भी शामिल है.

दमोह जिला अस्पताल
दमोह जिला अस्पताल में पदस्थ 4 डॉक्टर अब स्थाई रूप से जिला अस्पताल में ही रहकर 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी के अलावा अस्पताल के आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल, डॉक्टर विशाल शुक्ला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर राजेश नामदेव ने कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई गई टीम में शामिल होकर जहां अपने परिवार से दूरी बना ली है. वहीं यह चार लोग अस्पताल में ही स्थाई निवास के रूप में रह रहे हैं. डॉक्टर बताते हैं कि अस्पताल की सिविल सर्जन 24 घंटे यहां पर सेवाएं दे रही हैं. उनसे प्रेरणा पाकर तीन अन्य डॉक्टरों ने यहीं पर अपना निवास बना लिया और अब 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं.डॉक्टरों की टीम के द्वारा अपने परिवार को छोड़कर कोरोना संक्रमण के लिए जंग में शामिल होकर कोरोना योद्धा के रूप में 24 घंटे काम किया जा रहा है. निश्चित ही जहां एक और लोग अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रह रहे हैं. वहीं यह डॉक्टर अपने परिवार को छोड़कर उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल में ही अपना आशियाना बनाए हुए हैं, और 24 घंटे सेवाएं देकर देश सेवा कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 9, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details