मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोबरा-अजगर-गोहेरा प्रजाति के 18 सांपों को वन अमले ने छुड़ाया, दो सपेरे गिरफ्तार

दमोह में वन अमले ने दो सपेरों के पास से 18 सांप बरामद किया है. जिनमें अजगर और गोहेरा भी शामिल हैं.

सपेरों के कब्जों से बरामद किए 18 सांप
सपेरों के कब्जों से बरामद किए 18 सांप

By

Published : Nov 28, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 3:33 PM IST

दमोह। वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो सपेरों के पास से 18 सांप बरामद किया है. सपेरों के पास से टीम ने अजगर और गोहेरा भी बरामद किया है. वन विभाग को सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र के बरधारी गांव में नाथ संप्रदाय के सपेरे टेंट में रह रहे हैं. जिनके पास बड़ी मात्रा में सांप मौजूद हैं. पुलिस और वन अमले ने दबिश देकर दो सपेरों के कब्जे से 18 सांप बरामद किया है. इनमें से कई सांप कोबरा प्रजाति के हैं.

वन विभाग ने तस्करों से सहित 18 सांप किए बरामद

वन विभाग अधिकारी का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में सांपों के पकड़े जाने का मामला तस्करी से जुड़ा हो सकता है क्योंकि बड़ी मात्रा में सांपों का प्रयोग महंगी वस्तुओं को बनाने में किया जाता है. ऐसे में तस्करी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. वहीं वन अमला मामले की जांच की बात कर रहा है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details