मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्यान्न पर्ची वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नहीं पहुंच सके मंत्री भूपेंद्र सिंह

जिला मुख्यालय स्थित मानस भवन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संरक्षण विभाग के माध्यम से नवीन लाभार्थियों को खाद्यान्न पर्ची का वितरण किया गया. इस आयोजन के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को शामिल होना था, लेकिन वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. पढ़िए पूरी खबर..

guest during program
कार्यक्रम के दौरान अतिथी

By

Published : Sep 17, 2020, 2:31 AM IST

दमोह। जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संरक्षण विभाग द्वारा खाद्यान्न पर्चीयों का वितरण किया किया. कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र सिंह को शामिल होना था, लेकिन किसी कारण से वो शामिल नहीं हो सके. यही कारण रहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित किया.

यही कारण रहा कि भाजपा के हटा विधायक पीएल तट्वाय के साथ कलेक्टर तरुण राठी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न किया गया. जहां सभी ने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन संबोधन को सुना. वहीं लोगों को पर्ची का वितरण कर योजना का लाभ मिलने की बात कही.

आयोजन के दौरान सिलेक्टेड लोगों को ही बुलाया गया था. साथ ही लोगों के बीच सामाजिक दूरी एवं मास्क को लगाया जाना अनिवार्य किया गया था. संक्रमण के इस काल में जहां दमोह में तेजी से वायरस फैल रहा है. ऐसे में लोगों को सुरक्षित रखना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है. साथ ही कार्यक्रम करना भी शासन के निर्देश हैं. ऐसे में जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित होता नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details