मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने पर लौटे घर - कोरोना अपडेट दमोह

दमोह में गुरुवार को 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं 10 लोग पूरी तरह स्वस्थ होने पर घर लौट चुके हैं. जिले अब 102 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है.

Corona positive damoh
दमोह में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 31, 2020, 3:24 AM IST

दमोह।दमोह जिले में गुरुवार को 5 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 102 हो गई है. वहीं 10 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.गुरुवार को मिले कोरोना मरीजों में बजरिया नूरी नगर से एक मरीज, गणेशपुरम से एक मरीज, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 3 मरीज हैं. ये जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी.

दमोह में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि टेली मेडिसिन से गुरुवार 577 लोगों की कांउसलिंग की गई. इस दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी में केवल सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार वाले मरीज, 27 रोगियों का परीक्षण और अन्य शासकीय अस्पताल में 71 रोगियों का परीक्षण किया गया.

जिले से अब तक 5 हजार 988 सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए हैं. जिनमें से 5 हजार 162 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है.अभी तक 193 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. वहीं अभी 826 की रिपोर्ट आना बाकी है. जिले में अभी तक कुल 92 मरीज ठीक हो चुके है और एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details