नरवाई जलाने में जल गई किसानों की मेहनत, पास के खेतों में रखी फसल जली
दमोह में नरवाई जलाने के कारण पास के खेत में रखी फसल जलकर राख हो गई, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
नरवाई ने किया फसल को राख
दमोह। जिले के कई इलाकों में फिलहाल फसलों की कटाई का दौर जारी है, जोकि अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में जहां फसलें खेतों में पड़ी हैं. वहीं खेतों के आसपास नरवाई जलाने की वजह से आसपास के खेतों में रखी फसलों पर खासा असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कई एकड़ की फसलें नष्ट हो रही हैं.
फिलहाल आग तो बुझ गई है, लेकिन उन किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है, जिन्होंने फसल मेहनत से उगाई थी. किसान नत्थू सिंह, जोहर सिंह और मोहन सिंह ने बताया कि आसपास के खेतों में नरवाई में लगी आग के कारण उनके खेतों की फसल खराब हुई है. जिससे करीब पांच एकड़ फसल का नुकसान हुआ है. यदि फायर ब्रिगेड समय से न पहुंचता तो और भी नुकसान हो सकता था.