मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरवाई जलाने में जल गई किसानों की मेहनत, पास के खेतों में रखी फसल जली

दमोह में नरवाई जलाने के कारण पास के खेत में रखी फसल जलकर राख हो गई, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

fire on crops
नरवाई ने किया फसल को राख

By

Published : Apr 25, 2020, 12:57 PM IST

दमोह। जिले के कई इलाकों में फिलहाल फसलों की कटाई का दौर जारी है, जोकि अपने अंतिम चरण में है. ऐसे में जहां फसलें खेतों में पड़ी हैं. वहीं खेतों के आसपास नरवाई जलाने की वजह से आसपास के खेतों में रखी फसलों पर खासा असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कई एकड़ की फसलें नष्ट हो रही हैं.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में अभी भी फसलें कटने का दौर जारी है. इसी दौरान यहां खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी वजह से आसपास के खतों में रखी किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
फिलहाल आग तो बुझ गई है, लेकिन उन किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया है, जिन्होंने फसल मेहनत से उगाई थी. किसान नत्थू सिंह, जोहर सिंह और मोहन सिंह ने बताया कि आसपास के खेतों में नरवाई में लगी आग के कारण उनके खेतों की फसल खराब हुई है. जिससे करीब पांच एकड़ फसल का नुकसान हुआ है. यदि फायर ब्रिगेड समय से न पहुंचता तो और भी नुकसान हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details