मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाय बनाते समय गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग, टला बड़ा हादसा

दमोह की जबेरा तहसील में आज सुबह चाय बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई, जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरा मच गई. हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

fire in gas cylinder
गैस सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Aug 11, 2020, 3:49 PM IST

दमोह।जबेरा थाना अंतर्गत जलहरी गांव में आज सुबह गैस सिलेंडर में आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. सिलेंडर में आग लगने की वजह से घर में रखा सामान और अनाज जल गया, लेकिन गनीमत रही कि इस आग की चपेट में कोई व्यक्ति नहीं आया. जानकारी के मुताबिक सिलेंडर में आग उस वक्त लगी, जब घर में चाय बन रही थी. हालांकि, इन दौरान कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई.

गैस सिलेंडर में लगी आग

जानकारी के मुताबिक जलहरी गांव में गणेश रैकवार सुबह 9 बजे अपने घर में चाय बना रहा था. उसी दौरान गैस सिलेंडर से लीक हो रही थी, लीक हो रही गैस की वजह से सिलेंडर में आग लग गई. गैस सिलेंडर से उठती आग की लपटों को देखकर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद जैसे-तैसे गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंका गया और घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई .

ये भी पढ़ें-कोविड सेंटर में आगजनी की घटना से निपटने के लिए कितना तैयार है जबलपुर, देखिए ये रिपोर्ट

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 के अधिकारियों ने गैस सिलेंडर में लगी आग को सूझ-बूझ से बुझाया और आग पर काबू पाया. थाना प्रभारी केके तिवारी ने बताया कि जलहरी गांव में सिलेंडर में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details