दमोह। कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान संघ ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है. किसानों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.. रैली के कुछ समय पूर्व ही पुलिस की सख्ती के कारण किसान संघ को कार्यक्रम में कुछ फेरबदल भी करना पड़ा.
कृषि कानूनों के खिलाफ लामबंद हुए किसान - Memorandum assigned
दमोह में भारतीय किसान संघ ने रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया है. किसानों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान संघ ने विशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया. संघ के जिला अध्यक्ष महेश पटेल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. किसानों पर जो प्रकरण दर्ज किए गए हैं. उन्हें शीघ्र ही वापस लिया जाए। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान की जाए तथा दिल्ली में अनशनरत किसान नेता राकेश टिकैत से सरकार वार्ता करें. इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाकर उसका सख़्ती से पालन कराया जाए.