दमोह।जिले के पथरिया में आए दिन बिजली मेंटेनेंस के नाम पर कटौती होती रहती है. इसके अलावा नगर में हालात बद से बदतर है. शहर में बिजली के तार नीचे तक झूल रहे हैं. रविवार रात तेज हवा चलने के कारण बिजली के तार पथरिया के वार्ड नं- 1 निवासी हरिराम जैन के घर के नीचे आ गए. जिसकी शिकायत उन्होंने ने विद्युत विभाग में की, लेकिन इसकी सुध लेने कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिससे उनके परिवार और आसपास के लोग डरे हुए है.
बिजली विभाग की लापरवाही बन सकती है बड़े हादसे का सबब - pathariya news
दमोह जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां बिजली के तार जमीन चूम रहे हैं. शिकायत के बाद भी कोई सुधार नहीं किया गया, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली विभाग की लापरवाही किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है. वार्डवासी अनुज दुबे, संगीत जैन ने बताया कि, आए दिन बिजली कटौती होती रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड में फैले बिजली के तारों से जान का खतरा बना रहता है. आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर की जा रही बिजली की कटौती से लोग परेशान रहते हैं. इसके बावजूद मेंटेनेंस का कार्य समय पर नहीं हो पाता है. रहवासियों ने बताया कि, तारों के नीचे आने की खबर विभाग को दे दी गई है, इसके बावजूद अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.