मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवा बाजार में बिजली के लटकते खुले तार दे रहे हादसों को निमंत्रण - प्रकाश

दमोह बस स्टैंड के पास स्थित नए दवा बाजार में बिजली पहुंचाने वाले तार इधर-उधर लटक रहे हैं, जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं.

इधर-उधर लटक रहे बिजली के केबल

By

Published : Mar 12, 2019, 4:28 PM IST

दमोह। जिला मुख्यालय के पास स्थित नए दवा बाजार में दुकानों का संचालन करने वाले एक दर्जन से भी ज्यादा दुकानदार किसी अनहोनी के शक में सहमे हुए हैं. इस बाजार में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. कभी भी बड़ी आगजनी की घटना से यहां के व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इधर-उधर लटक रहे बिजली के केबल

दमोह बस स्टैंड के पास स्थित नए दवा बाजार में लाइट पहुंचाने के लिए बिजली विभाग ने व्यवस्था की है. लेकिन समय रहते सुधार कार्य नहीं कर रहा, जिससे बिजली पहुंचाने वाले तार इधर उधर लटक रहे हैं, जो बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. ये तार जमीन से महज सात-आठ फिट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं. ऐसे में कोई भी लंबा इंसान आसानी से तारों को छू सकता है.

इन दुकानदारों का कहना है कि ये तार तेज हवा एवं बारिश के वक्त जब मिलते हैं तो उस समय चिंगारियां निकलती हैं. जिससे दुकानों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो जाते हैं. ऐसे में कभी भी शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना हो सकती है, लेकिन बिजली विभाग न तो ध्यान दे रहा और न ही यहां केबल डाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details