दमोह। कांग्रेस विधायक राहुल सिंह हर साल कावड़ पद यात्रा निकालते हैं और पदयात्रा के द्वारा मां नर्मदा का जल भरकर बांदकपुर पहुंचे, जहां भगवान जागेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया.
बसंत पंचमी पर लगा भक्तों का मेला, कावड़ यात्रा लेकर पहुंचे विधायक राहुल सिंह - विधायक राहुल सिंह
कांग्रेस विधायक राहुल सिंह ने कांवड़ यात्रा निकाली, इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया, साथ ही भक्तों को भंडारे का प्रसाद भी परोसा गया.
बांदकपुर में लगा भक्तों का मेला, कांवड़ यात्रा लेकर पहुंचे विधायक राहुल सिंह
151 किलोमीटर लंबी यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं बांदकपुर पहुंच कर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और भंडारे का आयोजन भी किया, साथ ही विधायक ने खुद ही लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटा. विधायक ने बताया कि, लगातार तीसरी बार कांवड़ पदयात्रा निकाली गई है और इस यात्रा में हजारों लोगों ने उनका साथ देकर इस यात्रा को सफल बनाया है.