दमोह।कहते हैं कि कलयुग में हनुमान जी प्रत्यक्ष देव हैं. उन्हें प्रभु श्रीराम से अमरता का वरदान मिला है और वह तत्क्षण फल देने वाले हैं. शायद यही वजह है कि जब तब बजरंगबली चमत्कार दिखाते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला दमोह जिले की जबेरा ब्लॉक के ग्राम रोहिणी में देखने को मिला है. यहां गुरैया नदी के बीचों-बीच स्थित हनुमान जी की प्रतिमा को भीषण बाढ़ हिला तक नहीं पाई. रोहिणी ग्राम में गुरैया नदी के तट पर हनुमान जी का एक प्राचीन मंदिर बना हुआ था, जो बाढ़ में ध्वस्त हो गया.
हनुमानजी की प्रतिमा हिली भी नहीं: पिछले 3 दिन से लगातार जारी भीषण बारिश के कारण सभी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का पानी बस्तियों में घुस रहा है, पक्के मकान तक इसमें धराशाई हो गए हैं. ऐसे में यह चमत्कार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. आपको बता दें गुरैया नदी में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता रहा और उसका बेग बहुत तेज हो गया तो आधे से अधिक मंदिर पानी में डूब गया. उसकी दीवारें एक-एक करके ढह गई. लगातार तीन दिन तक बजरंग बली की प्रतिमा के ऊपर से पानी बहता रहा लेकिन उनकी प्रतिमा हिली तक नहीं. ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं.