दमोह।जिले के हटा में बीजेपी की महिला नेता से बाइक सवार दो युवकों ने सरेआम छेड़छाड़ की. बताया जाता है कि ये युवती बीजेपी ग्रामीण महिला मोर्चा की महामंत्री है. पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा है कि वह बंधा गांव से हटा कोचिंग क्लास लेने आई. इसी दौरान हटा में एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो मनचलों ने उस पर अश्लील कमेंट किए. इसके साथ ही छूने की कोशिश की. मनचलों की हरकत से नाराज युवती ने तुरंत कोचिंग क्लास में फोन करके अपने परिचितों को मौके पर बुलाया.
एफआईआर दर्ज :पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी नेत्री ने बताया कि जैसे ही कोचिंग से उसके परिचित मौके पर पहुंचे तो दोनों मनचले भाग गए. इसके बाद मौके पर कुछ बीजेपी नेता भी पहुंच गए. ये सभी लोग हटा पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस थाने में मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद उनके साथ अभद्रता की. इस मामले में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर दो युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.