मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Damoh News: हटा में BJP नेत्री से बाइक सवार 2 युवकों ने की अश्लील हरकत, दोनों गिरफ्तार - पुलिस पर लगे आरोपों को नाकारा

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा में बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री से दो लोगों ने अश्लील हरकत की. इसकी शिकायत लेकर जब महिला नेत्री हटा पुलिस थाने पहुंची तो आरोप है कि वहां पुलिस वालों ने उससे अभद्रता की. बाद में इस मामले में छेड़छाड़ करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

BJP Mahila Morcha allegedly molested
हटा में BJP नेत्री से बाइक सवार 2 युवकों ने की अश्लील हरकत

By

Published : Jul 8, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 2:26 PM IST

भाजपा नेत्री से 2 बाइक सवारों ने की अश्लील हरकत

दमोह।जिले के हटा में बीजेपी की महिला नेता से बाइक सवार दो युवकों ने सरेआम छेड़छाड़ की. बताया जाता है कि ये युवती बीजेपी ग्रामीण महिला मोर्चा की महामंत्री है. पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा है कि वह बंधा गांव से हटा कोचिंग क्लास लेने आई. इसी दौरान हटा में एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो मनचलों ने उस पर अश्लील कमेंट किए. इसके साथ ही छूने की कोशिश की. मनचलों की हरकत से नाराज युवती ने तुरंत कोचिंग क्लास में फोन करके अपने परिचितों को मौके पर बुलाया.

एफआईआर दर्ज :पुलिस को दी शिकायत में बीजेपी नेत्री ने बताया कि जैसे ही कोचिंग से उसके परिचित मौके पर पहुंचे तो दोनों मनचले भाग गए. इसके बाद मौके पर कुछ बीजेपी नेता भी पहुंच गए. ये सभी लोग हटा पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस थाने में मौजूद कर्मचारियों ने पहले तो एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. इसके बाद उनके साथ अभद्रता की. इस मामले में हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर दो युवकों के विरुद्ध छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस पर लगे आरोपों को नाकारा :वहीं, टीआई मनीष मिश्रा ने बीजेपी महिला नेता द्वारा पुलिस पर लगाए गए अभद्रता के आरोपों को नकार दिया. बताया जाता है कि पीड़िता नाबालिग है. पुलिस को शिकायत में भाजपा नेत्री ने बताया कि कोचिंग क्लास आने के दौरान दोनों युवक पहले भी कई बार बाइक से पीछा कर चुके हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में महिलाओं पर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार व पुलिस की सख्ती के बाद भी हर जिले से इस प्रकार के समाचार सामने आ रहे हैं.

Last Updated : Jul 8, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details