दमोह।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते दमोह जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कलेक्टर ने कहा कि, दमोह के पड़ोसी जिले सागर में कोरोना का मरीज मिलने के बाद हमें मुस्तैदी के साथ इस संक्रमण से बचने के लिए काम करना होगा. जिसके लिए अब जिले में किसी भी व्यक्ति के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
दमोह जिले की सीमाएं सील, न कोई अंदर आएगा, न कोई बाहर जाएगा
सागर में कोरोना का मरीज मिलने के बाद दमोह जिले की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है. अब दमोह जिले में किसी के आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी. दमोह कलेक्टर ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
कलेक्टर तरुण राठी ने कहा कि, लोगों को घरों में रहने की ही हिदायत दी गई है. 14 तारीख तक चलने वाले लॉकडाउन को भी मुस्तैदी के साथ पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले, उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रशासन के द्वारा इंतजाम किए गए हैं. कलेक्टर कहा कि, लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने के कारण ही हम संक्रमण से बच सकते हैं.
आवश्यक वस्तुओं के आने वाले ट्रक को, सेनेटाइज करके जिले में प्रवेश कराने और ड्राइवर के लिए अलग से रहने की व्यवस्था करने की भी बात कही है. कलेक्टर ने जिले को सील करने के मामले में अब सख्ती बरतने की बात भी कही है. अब जिले के किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में बाहर जाने और बाहर से किसी को भी लाने के लिए इजाजत नहीं दी जाएगी.