दमोह। जिले की निमरमुंडा ग्राम में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक अधेड़ को गले में रस्सी बांधकर (rope around his neck) घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिले में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं और खुलेआम हथियार चल रहे हैं, उससे लगता है कि लोगों को अब पुलिस का खौफ नहीं रहा.
Damoh Crime news बेखौफ बदमाशों ने अधेड़ को गले में रस्सी बांधकर खींचा, चली गई जान
किसी को नसीहत देने में जान भी जा सकती है. इस तरह का मामला दमोह से सामने आया है. यहां पर एक 45 वर्षीय अधेड़ ने जब गाली दे रहे कुछ बदमाशों (miscreants) को रोकना चाहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही उन्होंने हैवानियत दिखाते हुए उस व्यक्ति के गले में रस्सी का फंदा (rope around his neck) डालकर उसे घसीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी जान चली गई.
गाली बकने से मना करने पर की हैवानियतः मिली जानकारी के अनुसार हटा थाना अंतर्गत ग्राम निमरमुंडा में मामूली सी बात को लेकर कुछ बदमाशों (miscreants) ने एक अधेड़ के साथ ऐसी बर्बरता पूर्ण मारपीट की जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजन लोकपाल सिंह का आरोप है कि ग्राम के ही मुन्ना, खिल्लू और गजराज आदि गालियां दे रहे थे. जब उसके 45 वर्षीय चाचा प्रतिपाल सिंह ने जाकर उनसे कहा कि वह बेवजह गालियां क्यों दे रहे हैं. उन्होंने उसके चाचा के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं गले में रस्सी का फंदा डालकर खेतों में भी घसीटा (dragged) . जिससे उनकी मौत हो गई. पहले तो हमें लगा कि मामूली बातचीत है, लेकिन जब वहां पहुंचे तो देखा कि चाचा के शरीर में कुछ भी नहीं बचा था. तुरंत उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए. वहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौतः इस मामले में डॉ. क्षितिज चौरसिया का कहना है कि जब पीड़ित प्रतिपाल को अस्पताल लाया गया था, तो उस समय उनकी नब्ज और ह्रदय काम नहीं कर रहा था. जांच करने पर पाया कि वह मृत हो चुके हैं. मृतक के शरीर एवं गले आदि में चोटों के गंभीर निशान थे. जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मारपीट की गई है. मामले की सूचना पुलिस को दे दी है. इस केस में हटा टीआई एचआर पांडे का कहना है कि पीड़ित पक्ष थाने में नहीं आया. उन्हें अस्पताल से मामले की जानकारी मिली है. केस दर्ज लिया गया है. पीड़ितों ने जिन आरोपियों के नाम बताए हैं उसकी जांच की जा रही है.