दमोह।विधानसभा उपचुनाव में 'चप्पल' चुनाव चिन्ह के साथ अपनी किस्मत आजमा रहे एक निर्दलीय प्रत्याशी वैभव सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर को पत्र लिखकर निर्वाचन तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है. निर्दलीय प्रत्याशी ने दमोह में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते यह मांग की है. निर्दलीय प्रत्याशी वैभव ने कहा कि इस वक्त पूरे प्रदेश में सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है, लेकिन दमोह में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, सरकार चुनावों को लेकर ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक है, इस महामारी से रोजाना प्रदेशभर में सैकड़ों लोग संक्रमित हो रहे हैं और इन सबसे बेपरवाह सरकार को चुनाव की पड़ी है. आमजन के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्थाएं नहीं है.
- निर्दलीय प्रत्याशी के आरोप
निर्दलीय प्रत्याशी वैभव ने आरोप लगाया कि रविवार को दमोह में करीब 200 कोरोना के पॉजिटिव मामले आए थे, लेकिन प्रशासन ने इसे छिपाते हुए केवल 20 मामले ही बताए हैं. चुनाव के कारण सही आंकड़े छिपाए जा रहे हैं और आम जनता को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है. उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि संविधान में यह प्रावधान है कि विशेष परिस्थितियों में निर्वाचन का काम रोका जा सकता है. यदि शीघ्र ही इस पर आयोग ने विचार नहीं किया तो वह धरने पर बैठेंगे.