मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'ओ लड़का आंख मारे', फिल्मी सॉन्ग पर AAP प्रत्याशी ने लगाए ठुमके, चाहत पांडे के वायरल वीडियो से मचा घमासान - Chahat Pandey Dance Video

Chahat Pandey Dance Video: दमोह से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्मी सॉन्ग पर ठुमके लगाती दिख रही हैं. एक तरफ लोग इस वीडियो का लुफ्त उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दमोह की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. विपक्ष के लोग वीडियो को लेकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

Chahat Pandey Dance Video
चाहत पांडे का डांस वीडियो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 3:30 PM IST

दमोह। सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी और छोटे पर्दे की सिने स्टार चाहत पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. लेकिन दमोह की राजनीति में यह वीडियो बवाल मचा रहा है. दरअसल ''आंख मारे ओ लड़का आंख मारे, सीटी बजाए नखरे दिखाए'' गाने पर चाहत पांडे डांस करती नजर आ रही हैं. एक पलंग पर खड़े होकर शर्ट और शॉट्स पर चाहट पांडे डांस कर रही हैं.

लोगों को रास नहीं आया चाहत का अंदाज: यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि ''देखिए यह वही चाहत पांडे है जो आम आदमी पार्टी की दमोह विधानसभा प्रत्याशी है, जिन्हें विधायक बनकर जनता की सेवा करना है. क्या इनका असली रूप यही है.'' गौरतलब है कि चाहट पांडे के प्रत्याशी घोषित होने के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिनव गौतम ने अपनी कुछ साथियों के साथ आप पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.

सोशल मीडिया पर क्या है रियक्शन: आप प्रत्याशी चाहत पांडे के इस वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं, तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने X पर यह वीडियो डालकर लिखा है कि साफ सुधरी छवि के उम्मीदवार इनको बोलते हैं, दामोह से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार चाहत पांडे... नतीजे कब आएंगे ?? चाहत पांडे जीतनी चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि यह चाहत पांडे हैं... इन्हें आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश से विधायक का टिकट दिया है. अगर यह हार गईं तब मेरा EVM से भरोसा उठ जाएगा. इसी तरह सोशल मीडिया पर चाहत पांडे के वीडियो को लेकर यूजर्स के बीच आपसी सवाल-जवाब शुरू हो गए हैं. वहीं कई लोग इसे उनकी निजी जिंदगी बता रहे हैं. जिस पर किसी को नहीं बोलना चाहिए.

Also Read:

क्या आप पार्टी को होगा नुकसान: अभिनव ने आरोप लगाया था कि पार्टी लगातार उनकी अनदेखी कर रही है. एक प्रत्याशी की पैराशूट लैंडिंग कर कर दी है. चुनाव के ठीक पहले पार्टी को लगे इस झटका से ''आप'' को नुकसान भी हुआ होगा. अब यह वीडियो आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो किसी सीरियल की शूटिंग का है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को पुराना बता रहे हैं. चाहत इन दिनों मुंबई में एक सीरियल की शूटिंग में व्यस्त हैं. जब उनसे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.

Last Updated : Nov 23, 2023, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details