दमोह में 2 बच्चों की मौत, गड्ढे में भरे पानी में डूबने से गई जान - दमोह में 2 बच्चों की मौत हो गई
दमोह में 2 बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. खेल-खेल के दौरान पैर फिसलने से बच्चे ईंट भट्टे के लिए खोदी गई खंती में गिर गए. जिसमें डूबने से मौत हो गई.
दमोह में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई
By
Published : Apr 30, 2023, 9:18 PM IST
दमोह।जिले में दो बच्चों की बड़े गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है, जिसके बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया. जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव मराहार में रविवार को नानी की अंत्येष्टि में शामिल होने आए 2 बच्चों की ईंट भट्टे के लिए खोदी गई खंती में डूबने से मौत हो गई. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जबलपुर के 1 छात्र की भी तेंदूखेड़ा में डूबने से मौत हो गई.
बड़े गड्ढे में गिरे 2 बच्चे: लगातार एक हफ्ते से खराब मौसम और पिछले 3 दिन में हुई झमाझम बारिश की वजह से रविवार को 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बता दें कि ये दोनों बच्चे अपनी नानी की अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे. बताया जा रहा है कि भोलू (11) और रेयांश(5) दमोह देहात ईट के भट्टे के लिए खोदी गई खंती के पास खेल रहे थे. इसी दरमियान वह खेलते हुए पानी भरी हुई खंती के निकट चले गए, जहां पैर फिसलने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई. बारिश होने के कारण खाली पड़ी खंती में पानी भर गया था और मिट्टी चिकनी हो गई थी.
गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत: जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली मौके पर पहुंच उन्होंने बच्चों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जलाशय में नहाने के दौरान डूबने से मौत: इसी तरह एक अन्य घटना में जबलपुर में पढ़ने वाले 1 छात्र की तेंदूखेड़ा के निकट नरगवां जलाशय में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नरगवां निवासी मोहन लोधी(20) जबलपुर के एक निजी कॉलेज में पढ़ता था. शनिवार शाम को वह अपने घर वापस आया था. वहीं रविवार के दिन युवक नरगवां जलाशय में नहाने गया. जहां पानी के बहाव में आने से उसकी डूबने से मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक का शव तलाशने की कोशिश की, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण मृतक का शव बरामद नहीं हो सका. मृतक के शव की खोजबीन दूसरे दिन सोमवार को की जाएगी.