भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पांच राज्यों में हुए चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस को लेकर नेताओं और जनता का आभार जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पार्टी ने असम में शानदार वापसी की है. पुदुचेरी में एनडीए की सरकार बन रही है. दक्षिण में बीजेपी की यह बड़ी जीत है. पश्चिम बंगाल में भी पार्टी 3 सीटों से बढ़कर 76 सीटों पर पहुंच गई है, जो चमत्कार है. मुख्यमंत्री ने पार्टी आलाकमान के नेतृत्व में राज्यों के प्रभारियों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम के लिए उन्हें बधाई भी दी है. हालांकि, दमोह उपचुनाव को लेकर सीएम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बंगाल में 3 से बढ़कर 76 सीटें होना चमत्कार, CM बोले- और मजबूत हुई पार्टी, दमोह पर चुप्पी - दमोह उपचुनाव
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस को लेकर नेताओं और जनता का आभार जताया है.
दमोह परिणाम के बाद षड्यंत्रों और कार्य प्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत- केंद्रीय मंत्री
दक्षिण में बीजेपी की बड़ी जीत, बंगाल में हुआ चमत्कार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने पांच राज्यों के चुनाव में विजयी हुए दलों और उनके नेताओं को बधाई देते हुए कहा है कि वे केंद्र सरकार के साथ मिलकर अपने प्रदेश की तरक्की और कोविड से निपटने में कोई असर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव में जनता का प्रेम और विश्वास बढ़ा है और पार्टी मजबूत हुई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के नेतृत्व में सभी नेताओं ने कड़ा परिश्रम किया है. उनके ही परिश्रम से बीजेपी ने सफलता प्राप्त की और हम आगे बढ़े हैं. वहीं, दमोह उपचुनाव में सीएम ने चुप्पी साधी.