दमोह| जिले के हिंडोरिया थाना अंतर्गत तानखेड़ी गांव में आई बारात दुल्हन को लेकर जबलपुर की ओर जा रही थी. उसी दौरान बारातियों से भरी बस हाई टेंशन वायर से टकरा गई. जिससे ड्राइवर के पास बैठे 4 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बारात की बस में करंट लगने के बाद पुलिस और यातायात विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं.
दमोह: हाई टेंशन वायर से टकराई बारातियों से भरी बस, 4 लोग घायल - बस टकराई
दमोह जिले के तानखेड़ी गांव में बारातियों से भरी बस 11 केवी के बिजली की लाइन से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं.
तानखेड़ी गांव में जबलपुर निवासी बंसल समाज के लोग बस में बारात लेकर आए थे. वहीं जब यह बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, तब बस के ऊपर रखे दहेज के सामान से बिजली का तार टकरा गया. लाइन के टकरा जाने के चलते बस में करंट आ गया. बस में सवार संतोष, मोहित, रोहित, और दीपक घायल हो गए.
बस में करंट आने के बाद बस चालक फरार हो गया. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराए जाने के बाद जबलपुर रेफर किया गया है. इस मामले में दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य बाराती सकुशल बताए जा रहे हैं.