मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के विरोध में बीजेपी का धरना, जयंत मलैया ने कहा- CAA किसी देशवासी के खिलाफ नहीं - Citizenship Amendment Bill

कमलनाथ सरकार के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी करने और नागरिक संशोधन बिल पर मुस्लिमों को बरगलाने का आरोप लगाया.

bjp-protest-against-state-government-in-damoh
प्रदेश सरकार के विरोध में बीजेपी का धरना

By

Published : Dec 19, 2019, 10:50 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:25 PM IST

दमोह।कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर बीजेपी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान धारा-144 लागू होने के चलते प्रशासन ने बीजेपी को रैली निकालने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ सरकार की नीतियों और नागिरकता संशोधन कानून पर सरकार के रुख का जमकर विरोध किया.

प्रदेश सरकार के विरोध में बीजेपी का धरना

पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि कानूनी बाध्यता के चलते इसे हर प्रदेश को लागू करना ही होगा. उन्होंने कहा कि इस देश के एक भी मुस्लिम की नागरिकता और नौकरी नहीं जाएगी. ये कानून इस देश के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. वहीं भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव के समय किए गए वादों को नहीं निभाया है. जिसके चलते युवाओं को बेरोजगारी भत्ता अभी तक नहीं दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समाज को बरगलाने का आरोप लगाया है.

इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, जिला भाजपा महामंत्री रमन खत्री, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details