मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के नेता बने 'बल्लेबाज', बैट लेकर अधिकारी को पहुंचे धमकाने - mp news

इंदौर के बाद अब दमोह में भाजयुमो नेता विवेक अग्रवाल बैट लेकर नगर पालिका के अधिकारी को धमकाने पहुंच गए.

भाजपा नेता

By

Published : Jun 28, 2019, 2:53 PM IST

दमोह। भाजपा नेता इन दिनों धमकी देने के लिए सुर्खियों में हैं. इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के बाद अब दमोह में भी एक बीजेपी नेता बैट लेकर अधिकारी को धमकाने पहुंच गए.

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने नगर पालिका के अधिकारी को धमकी दी और किश्त जारी करने की बात कही. दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी करने को लेकर हो रही देरी के कारण भाजयुमो नेता नाराज नजर आए. विवेक अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी शासित नगरपालिका में अब बीजेपी नेताओं की नहीं सुनी जा रही.

बैट लेकर अधिकारी को पहुंचे भाजपा नेता

भाजयुमो उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल वार्ड नंबर-1 के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बैट लेकर नगर पालिका के अधिकारी अनिल गुप्ता को धमकाने पहुंच गए. उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में पदस्थ लेखा अधिकारी अनिल गुप्ता को जल्द से जल्द किश्त जारी करने की धमकी दी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों की बातों को नहीं सुनेंगे, तो इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय की तरह उनको भी अधिकारियों से मारपीट करनी होगी. बता दें कि भाजयुमो उपाअध्यक्ष विवेक अग्रवाल की माता वार्ड-1 में पार्षद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details