मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में मारे गए लोगों भीम आर्मी ने दी श्रद्धांजलि - दमोह

एससी-एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में भारत बंद के दौरान पिछले साल हुई हिंसा में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन, भीम आर्मी ने नारेबाजी की, वहीं मोमबत्ती जलाकर मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : Apr 2, 2019, 10:51 PM IST

दमोह। एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में भारत बंद के दौरान पिछले साल हुई हिंसा में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. भीम आर्मी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने जहां पहले नारेबाजी की वहीं मोमबत्ती जलाकर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

पिछले साल 2 अप्रैल को दमोह में एससी-एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में खिलाफत करते हुए हजारों की संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया था. चंबल इलाके में हिंसा के दौरान मारे गए लोगों को दमोह के लोगों ने याद किया. अंबेडकर चौराहा पर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष भीम आर्मी के युवाओं ने मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

भारत बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद 1 साल बीत जाने पर पूरे प्रदेश में अलर्ट रखा गया था. दमोह में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी. वहीं शाम के वक्त भीम आर्मी द्वारा आयोजित किए गए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान भी बड़ी संख्या में पुलिस ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम पर नजर रखी. बता दें आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर प्रशासनिक नजर रहती है. ऐसे में निर्वाचन आयोग की टीम के साथ पुलिस भी मुस्तैद नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details